{150+} खूबसूरती की तारीफ शायरी || Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
तुम्हारे लिए मैंने,
चाँद को लाने की तमन्ना की, पर तुम्हारी ख़ूबसूरती के आगे,
चाँद भी फीका लगा,
तारो को लाने की तमन्ना की, पर तुम्हारी चमक के आगे, तारो
की चमक भी कम लगी,
अमूल्य हीरे लाने की तमन्ना की, पर तुम्हारी सुंदरता के आगे,
हीरे भी हल्के लगे,
सात अजूबे लाने की तमन्ना की, पर तुम्हारी सख़्शियत के
आगे, अजूबे भी कम लगे,
सात समंदर लाने की तमन्ना की, पर तुम्हारी श्वेत सुंदर मुस्कान
के आगे, समंदर के मोती भी पत्थर लगे ॥