What is waves in Hindi | तरंग किसे कहते हैं तरंग कितने प्रकार का होता है | Tarang Kise kahate hain Tarang ke prakaar
Hello 👋 दोस्तो आपको आज के न्यू पोस्ट मैं स्वागत है आज के पोस्ट मैं आपको तरंग के बारे मैं बताने वाला हू तरंग क्या होता है ओर कितना प्रकार का होता है
तरंग किसे कहते हैं
तरंग को जानने से पहले आप ये जान लो तरंग होता क्या है ? जैसे कि आप को पता होगा कि जब भी किसी पत्थर को तलाब मैं फेकते हो तो ऊपर मैं गोल गोल का लेयर बन जाता है अर्थात विक्षोभ (disturbance) बनाता है जो विक्षोभ होता है ऊर्जा का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान तक होता है ये सब घटना को ही हम तरंग (waves) कहते है
" तरंगें एक प्रकार का विक्षोभ (disturbance) होती हैं, जो किसी माध्यम में कणों को गतिशील करती हुई आगे बढ़ती है। "
तरंग कितने प्रकार के होते है ?
तरंग जो होता है ओ दो प्रकार का होता है !
1.यांत्रिक तरंगें
2.विद्युत चुंबकीय तरंगें
1.यांत्रिक तरंगें : " ऐसी तरंगें, जिनके संचरण के लिये माध्यम की आवश्यकता होती है उसे यांत्रिक तरंगें कहते हैं । "
जैसे : भूकम्प, सिप्रिंग, रस्सी आदि ये सब यांत्रिक तरंग होते है
यांत्रिक तरंगे दो प्रकार की होती हैं
1.अनुप्रस्थ तरंगें
2.अनुदैर्ध्य तरंगें
2. विद्युत चुंबकीय तरंगें : " ऐसी तरंगें जिनके संचरण के लिये माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है उन्हें ‘विद्युत चुंबकीय‘ तरंगें कहते हैं। "
आज के समय मैं तो इस तरंग का बहुत ही उपयोग है जैसे T.V ,रेडियो, मोबाइल आदि ये सब विद्युत चुंबकीय तरंगें से ही काम करते है
Post a Comment
0Comments