लक्ष्मण रेखा दवा से चींटियां कैसे मरती हैं?||लक्ष्मण रेखा क्या होता है और चिटि कैसे मर जाती है? || लक्ष्मण रेखा मै कौन सा केमिकल का उपयोग किया जाता है
हैलो दोस्तो मै आज के न्यू पोस्ट मै आपको कुछ जनकारी देने वाला हु आपको पता होगा की जब हम घर मै कुछ मिठा चीज खाते है तो वाहा कुछ मात्रा गिर जाता है और वाहा चिटि आ जाती है एक चिटि आने से कुछ ज्यादा दिक्कत नही होता परंतु जब चिटि का संखिया बड़ जाता है तो उसे मारने के लिये हम लक्ष्मण रेखा दवा का उपयोग करते है जैसे ही चिटिया लक्ष्मण रेखा को पार करते है तो चिटि मर जाती है 2 से 3 घंटा मै चिटि मर जाती है क्या आपको पता है की चिटि किस कारण मारती है चीटि को मारने के लिये जो लक्ष्मण रेखा का उपयोग करते है उसमे कौन का केमिकल होता है ||
जब चीटि आपने खाने को लेकर जाते है यदि हम उनके रास्ते मै लक्ष्मण रेखा खिच देते है तो लगभग 1 घण्टे मै चीटि का मौत हो जाता है जब हम लक्ष्मण रेखा का उपयोग करते है और line को खिच लेते है तो उसमे cypermethrin होता है जैसे की आपको पता होगा की चीटि को सुघने की पॉवर होता है जैसे ही चिटि line के करीब आता है को आपने नाक से cypermethrin को सूंघ कर line को पार करने लगता है वैसे ही neurotoxin cypermethrin चिटि के शरीर के अंदर चल रहे सिग्नल को ब्लॉक कर देता है जिसके कारण चीटि का मौत हो जाता है ||
Post a Comment
0Comments